गोपालगंज में विकास शिविर में 28 विभागों के लगे स्टॉल, डीडीसी ने सुना कई ग्रामीणों की समस्या
गोपालगंज: सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का समय के साथ निष्पादित होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसका सदैव ध्यान रखी जानी चाहिए। योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए और इसका लाभ जन जन तक पहुंच सके इसी के ख्याल से प्रत्येक पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बातें स्थानीय प्रखण्ड के सिरिसिया पंचायत में लगे ग्राम विकास शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीडीसी सज्जन कुमार आर्य ने कहा। इन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य यह भी है कि किसी भी मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट हो।
शिविर में मुख्य अतिथि डीडीसी, डीपीआरओ ब्रजकिशोर सिंह, वरीय उप समाहर्ता पिंकी कुमारी, बीडीओ दीप चन्द्र जोशी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। तत्पश्चात्य स्थानीय मुखिया धनमेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया। इस क्रम में स्थानीय मुखिया ने सिरिसिया पंचायत के त्यागी आश्रम का सौंदर्यकरण करने का आग्रह किया। साथ ही अपने पंचायत की सात निश्चय योजनाओं सहित अन्य सभी योजनाओं को यथाशीघ्र क्रियान्वयन करने का आश्वस्त किया। डीडीसी ने शिविर में लगे 28 विभागों के स्टॉल पर जाकर ग्रामीणों से बात करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए कर्मियों व पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सेंट पॉल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत को बैंड की धुन पर बजाकर आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर श्रम अधीक्षक मनोज दुबे ने श्रम विभाग से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामीणों को दिया। इस मौके पर जिला समन्वयक रंजय बैठा, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राघव सिंह, मर्रेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामलखन प्रसाद, डॉ सत्य प्रकाश, एमआईएस मिथुन बैठा, आवास पर्यवेक्षक अमिताभ कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी आदि थे।