गोपालगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सभी शिक्षकों ने उपवास रहकर जताया अपना विरोध
शिक्षक दिवस के अवसर पर गोपालगंज के नियोजित शिक्षको ने जहा एक दिवसीय उपवास पर रहकर अपना विरोध प्रकट किया. वही अपनी मांगो को लेकर ये नियोजित शिक्षक दिनभर उपवास रहते ही क्लास अटेंड कर अपनी ड्यूटी पूरा किया. क्लास ख़त्म होते ही नियोजित शिक्षक संघ के सभी सदस्य शिक्षा विभाग परिसर में पहुचे और परिसर में ही उपवास कर अपना विरोध जताया.
नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशिल कुमार सिंह ने बताया की आज देश और बिहार में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन प्रांतीय सगठन के आदेश पर पुरे प्रदेश में बिहार के नियोजित शिक्षक उपवास कर रहे है. उपवास के माध्यम से उन्होंने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा की शिक्षको को गैर शिक्षण कार्य में नहीं लगाया जाए. अगर सरकार उनकी कई सूत्री मांगे नहीं मानेगी तो वे आगे भी उग्र आन्दोलन करेंगे.
इस मौके पर जिला सचिव प्रकाश नारायण ने बताया की आज जिले के सभी नियोजित शिक्षक शिक्षण कार्य जारी रखते हुए अपना उपवास जारी रखा. बिहार सरकार और केंद्र सरकार शिक्षको को हमेशा अपमानित करने का कार्य कर रही है. अपने अधिकार और सम्मान के लिए यह आन्दोलन शुरू किया गया है. इस मौके पर जिले के दर्जनों शिक्षक अपना विरोध प्रकट किया.