गोपालगंज के बरौली में स्वर्ण व्यवसाई से 3 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गोपालगंज जिला के बरौली स्थानीय बाजार से अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद कर घर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया।
बतादें कि स्थानीय बाजार के मजिस्द के समीप निवासी स्व. बंका लाल साह के पुत्र अफसर नाथ प्रसाद रोज की भांति सोमवार की शाम 7.40 के करीब दुकान बंद कर पैदल घर जा रहे थे। अभी वह घर से कुछ दूरी पर मस्जिद से थोड़ा आगे ही बढ़े थे कि पीछे पल्सर पर सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और आभूषण का थैला लेकर फरार हो गए। अपराधी जामो को जाने वाली सड़क पकड़कर भाग निकले। स्वर्ण व्यवसाई अफसर नाथ के अनुसार बैग में 5 केजी चांदी , 10 ग्राम सोने का कील, चार जोडा सोने टप्स व 20 हजार मौजूद था। जिसे अपराधी लेकर फरार हो गए। पीडित ने रात में पुलिस को आवेदन दे दिया। व्यवसाई अफसर नाथ का कहना था कि दोपहर एक बजे तक पुलिस मामले की जांच को नहीं पहुंची थी। जिससे अन्य व्यवसाईयों में रोष व्याप्त है। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।