गोपालगंज के थानों में जब्त शराब की बोतलों पर पदाधिकारीयो के निगरानी मे चला बुलडोजर
गोपालगंज जिलापदधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर कुचायकोट तथा गोपालपुर थाने मे जब्त आठ हजार बोतल से अधिक (2145 लिटर) अंग्रेजी शराब का विनष्टिकरण किया गया। कुचायकोट थाने परिसर मे खोदे गए गढ्ढे मे पदाधिकारीयो के निगरानी मे यह शराब नष्ट किया गया। इस दौरान थाने से लेकर शराब विनष्टकरण स्थल तक भारी संख्या मे पुलिस बल और पदाधिकारीयो की तैनाती की गयी थी। पुलिस के कडी निगरानी मे सभी प्रक्रिया पुरी की गयी।
विदित हो कि शराबबंदी के बाद पकडे गए शराब से पुरा थाना प्रांगण भर गया था। जब्त किए गए ट्रक कंटेनरो को अस्थायी गोदाम के रुप मे प्रयोग कर बरामद शराब को रखा गया था। कुचायकोट थाने मे दर्ज एक तथा गोपालपुर थाने के 21 कांडो मे जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश जिलापदधिकारी से प्राप्त हुआ था। इस आदेश के आलोक मे 2145 लिटर करीब आठ हजार बोतल शराब को नष्ट करने के लिए थाना प्रांगण मे स्थित एक जमीन का चयन पदाधिकारियो द्वारा किया गया। इस ज़मीन पर जेसीबी के मदद से एक बडा सा गढ्ढा खोदा गया। पदाधिकारीयो के देख-रेख मे थाने से ट्राली पर लादकर शराब के काटुन गढ्ढे तक पहुचाए गए और फिर इस गढ्ढे मे शराब की बोतलो को नष्ट किया गया।
इस मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार सिह, एसडीओ शैलेश दास, उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजुद थे।