गोपालगंज के नए जिलाधिकारी ने पद भार संभाला, कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों का किया निरीक्षण
गोपालगंज जिलाधिकारी के पद पर अमितेश कुमार पराशर ने शुक्रवार को योगदान किया। समाहरणालय स्थिति अपने कार्यालय पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्होंने समाहरणालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों में जाकर विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाबूओं की उपस्थिति से लेकर संचिकाओं के रख रखाव की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस बीच उन्होंने कार्यालय के प्रधान सहायकों को कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किया। उन्होंने जिला पंचायत शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, जिला स्थापना शाखा, निर्वाचन शाखा, जिला प्रोग्राम शाखा, विधि शाखा, सामान्य शाखा, उत्पाद कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय सहित तमाम कार्यालयों में खुद पहुंचकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाद में उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से भी बैठक की।
योगदान के बाद प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी अमितेश कुमार परासर ने कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना पर प्राथमिकता के अनुसार कार्य होगा। सरकार की सभी प्राथमिकताएं जिला प्रशासन की भी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पब्लिक व प्रशासन के बीच की दूरी को समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को आगे बढ़ाने के साथ ही पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कानून का राज तथा जीरो टॉलरेंस के अनुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि टीम वर्क के रूप में कार्य हो।