गोपालगंज में दहेज में रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने बहू की गला दबाकर किया हत्या
गोपालगंज के जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव में दहेज में रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका बाबू लालू राम की पत्नी पूनम कुमारी उर्फ रंभा कुमारी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों से इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में मृतका के पिता व नगर थाने के कोटवा गांव के निवासी त्रिवेणी राम के बयान पर मृतका के पति, ससुर, सास, भैंसुर व गोतनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस की टीम मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन कर ही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी पूनम कुमारी की शादी 13 माह पूर्व जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशनपुर गांव निवासी लालू राम के साथ हुई थी। शादी के बाद से लालू राम अक्सर शराब पीकर पूनम देवी से मारपीट करता था। मारपीट के दौरान वह दहेज में रुपये की मांग करता था। पूनम देवी दहेज के लिए प्रताड़ना झेलती रही। इसी बीच मंगलवार की सुबह लालू राम शराब पीकर पूनम देवी से दहेज की मांग करते हुए अपने घर वालों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उधर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं।