गोपालगंज: विधायक मिथिलेश तिवारी ने प्रचंड बहुमत के बाद महाविजय कार्यक्रम का किया आयोजन
देश में कई लोग कई जातियो को जोड़ के, कई सम्प्रदाय को जोड़ के जो दावा करते थे की उनका जनाधार है। उनका आधार पूरी तरह खतम हो गया है। उस आधार को मोदी जी के नेतृत्व में नीतीश जी के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया है। ये बाते भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी ने मोहम्मदपुर में कही।
वे मंगलवार को देश में एनडीए के प्रचंड बहुमत के बाद महाविजय कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। इस महाविजय कार्यक्रम में बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की 2020 के बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेता, कार्यकर्ता तैयार बैठी है। मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा की जो लोग घूम घूम कर बोलते थे की संविधान खतरे में है। वे ऐसा संविधान बनाना चाहते थे की शहाबुद्दीन के लोग किसी की हत्या कर दे लेकिन उनके ऊपर कोई केस न हो। वैसा संविधान बनाना चाहते थे की लालू प्रसाद और उनकी पार्टी के लोग देश का खजाना लुटे और उनके ऊपर कोई करवाई न हो। तेजस्वी अपने पिता जी को बचाने के लिए वोट मांगते थे। जबकि कांग्रेस के लोग अपने जीजा जी को बचाने के लिए वोट मांगते थे।
इस महाविजय कार्यक्रम के जरिये भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है और इसको लेकर कार्यकर्ताओ को गाँव गाँव जाकर जनता को सरकार की उपलब्धियो को गिनाने का टास्क दिया जा रहा है।