गोपालगंज के युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में ट्रेनिंग देने के लिए क्रिकेट अकादमी का किया गया स्थापना
गोपालगंज के युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में ट्रेनिंग देने के लिए क्रिकेट अकादमी का स्थापना किया गया है। इस क्रिकेट अकादमी के माध्यम से गोपालगंज के प्रतिभाशाली युवाओ को क्रिकेट में बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस क्रिकेट एकेडमी का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रवंश गिरी उर्फ टुन्ना गिरी के द्वारा किया गया है।
चंद्रवंश गिरी ने बताया कि पटना में जेनएक्स के नाम से क्रिकेट अकादमी खोला गया है। और इसी का दूसरा ब्रांच गोपालगंज में खोला गया है।
गोपालगंज के मानिकपुर में क्रिकेट एकेडमी के तहत यहां के छात्रों को ट्रेंड क्रिकेटरों के द्वारा क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी।
बता दे कि गोपालगंज के कई युवक आईपीएल में मैच खेल चुके हैं। लेकिन वे बिहार के बजाय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। वैसे प्रतिभाशाली युवाओ का पलायन रोकने और वह क्रिकेट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के उद्देश्य से ऐसे क्रिकेट एकेडमी का गठन किया गया है। जो गोपालगंज के छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करेगा।
इस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व जिला और सत्र न्यायाधीश बीड़ी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।