गोपालगंज: अपराध की योजना बना रहे हैं पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली। जब थावे थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे हैं पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक 9 एमएम का ऑटोमेटिक पिस्टल और दो देशी कट्टा सहित कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। यह करवाई थावे पुलिस ने पिठोरी गांव के पास की है।
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के द्वारा लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया जाता था। एसपी ने कहा कि थावे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा लूटपाट की वारदात की योजना बनाई जा रही है। इसी सूचना के बाद थावे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चार अपराधी सिवान के रहने वाले हैं। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से लूटी गई तीन बाइक और 11 लूटा गया मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर गोपालगंज के अलावा सिवान में भी डकैती और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। एसपी ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई अन्य लूटपाट और डकैती कांड का खुलासा करने का दावा किया है।