गोपालगंज के मीरगंज में बेख़ौफ़ अपराधियों ने हेडमास्टर को गोली मार किया घायल
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिघना ढाला के पास चार अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने आज बुधवार को 58 वर्षीय हेडमास्टर को गोली मार दिया है . जिससे वो मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गये . पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में भर्ती कराया. जहाँ स्थिति को गंभीर देख चिकित्सको ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया
घटना के बारे में पता चला है की मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली पश्चिम टोला गाँव निवासी 58 वर्षीय धनेश्वर प्रसाद उर्फ़ धनु जी जिघना ढाला के सकलपुरा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रूप कार्यरत है . रोज की तरह अपने स्कूल के कामकाज को ख़त्म कर वो अपने घर के लिए निकल रहे थे की तभी जिघना ढाला के पास बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर चार गोलियां दाग दी और वहां से फरार हो गये . एक गोली उनके पैर में और शेष उनके जांघो में जा धसी जिससे वो जख्मी होकर घटनास्थल पर ही गिर गये .
स्थानीय लोगो ने गोली की आवाज सुन दौड़े तो देखा की वो घायल पड़े है .लोगो ने तुरंत इस बात की सुचना मीरगंज थाने को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच घायल को इलाज के लिए प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में भर्ती कराया . जहाँ स्थिति को गंभीर देख चिकित्सको ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया . घटना के कारण को पुरानी रंजिश बताया जा रहा है . समाचार लिखे जाने तक अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है .