गोपालगंज में वेलेंटाइन-डे के दिन एक प्रेम कहानी का हुआ अंत, एक की स्थिति बनी हुई है नाज़ुक
आज वेलेंटाइन डे है, यानी प्यार का दिन। इसी प्यार के दिन गोपालगंज में एक प्यार करने वाले की मौत हो गई तो वही एक ने अपने हाथ की नस काट ली।
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के एक युवक ने जहर खा लिया। युवक घर के पास की खेत में गुरुवार को बेहोशी हालत में वह मिला। आनन-फानन में ग्रामीण उसे लेकर मांझा पीएचसी पहुंचे, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक युवक का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद उसने जहर खा लिया। पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है। वहीं युवक का दाह संस्कार कर दिये जाने की सूचना है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ अमर कुमार ने बताया कि अस्पताल आने से पहले युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा कि मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है।
इधर शहर के बस स्टैंड में वैलेंटाइन-डे के मौके पर युवक ने हाथ की नस काट ली। नस काटने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच गया। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद युवक अपनी प्रेमिका का नाम ले-लेकर चिल्ला रहा था। पुलिस के आने की सूचना जैसे ही मिली वह इलाज कराये बिना ही फरार हो गया। कुछ देर के लिए इमरजेंसी वार्ड के पास लोगों की भीड़ लग गयी।