गोपालगंज में ट्रैक्टर चालक ने खोया अपना नियन्त्रण, बथान पर सोएं वृद्ध को कुचला, मौके पर मौत
गोपालगंज के कटेया में लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे चालक ने बथान पर सोएं वृद्ध को कुचल डाला। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना कटेया थाना के पकड़ी खाडही गांव की है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस मामले में मृतक के पुत्र द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसमे अपने ही गांव के आनंद मणि गुप्ता पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया है।
दर्ज एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पिता कांता यादव अपने बथान पर बुधवार की दोपहर सोए हुए थे। इसी बीच मेरे ही गांव का आनंद मणि गुप्ता बड़ी लापरवाही से अपना ट्रैक्टर और ट्राली चलाते हुए लेकर के आया एवं घुमाने के क्रम में ट्रैक्टर का पहिया कांता यादव के शरीर पर चढ़ा दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मेरे पिता कांता यादव की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रॉली घटनास्थल पर ही छोड़ कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कटेया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।