गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने जज को फोन कर दी धमकी, कहा बहुत तेज़ी से कर रहे हो सुनवाई
गोपालगंज में अपराधियों का हौसला लगातार बुलंद होता जा रहा है। व्यवसायी के बाद अपराधियों ने सिविल कोर्ट के जज को फोन कर जान मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर नगर थाने की पुलिस ने अज्ञात अपराधी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एडीजे-5 विश्व विभूत गुप्ता के मोबाइल पर अपराधी के द्वारा मोबाइल नंबर 80 8436 2321 से फोन कर धमकाया जा रहा था, कि साइबर क्राइम करने वाले हैं। बहुत तेजी से किस देख रहे हो आज ही बर्बाद कर देंगे।
इस तरह से अपराधी के द्वारा जज के पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी गई। उसके बाद एसएमएस और व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकाया गया। पहले तो जज ने गलत नंबर होने का अंदेशा जताया लेकिन बाद में कॉल करने वाले अपराधी ने तेजी से कांडों की सुनवाई करने की बात कहते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। अपराधी की बात से स्पष्ट हो गया कि वह जानबूझकर धमकी दे रहा है।
वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वाले अपराधी की तलाश हो रही है जल्द ही जज को धमकी देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।