गोपालगंज: ट्रक से लूटपाट करने वाले गिरोह का एक बदमाश 20 पुड़िया स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज शहर के अरार मोड़ के समीप बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एनएच 28 से गुजर रहे ट्रक का रस्सी काट कर सामान लूटने पहुंचे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने 20 पुड़िया स्मैक बरामद किया है। हालांकि आरोपित के चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को सूचना मिली कि शहर के अरार मोड़ के पास एनएच 28 से गुजर रहे ट्रक का रस्सी काट कर कुछ बदमाश सामान लूटने की ताक में हैं। इस सूचना के आधार पर बुधवार की रात नगर इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ अरार मोड़ के पास छापेमारी कर एक युवक को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को छापेमारी करते आते देख गिरफ्तार आरोपित के चार साथी फरार हो गए। गिरफ्तार किया गया आरोपित मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव निवासी शरीफ साई बताया जाता है। नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर के हजियापुर मोड़ से लेकर अरार मोड़ के बीच एनएच 28 निर्माणाधीन है। जिसके कारण ट्रकें धीमी गति से गुजरती हैं। यह सूचना मिल रही थी कि इधर से गुजरने वाले ट्रक का रस्सी काटकर सामान लूटने वाले गिरोह सक्रिय हो रहे हैं। इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि फरार हो गए बदमाशों की पहचान कर ली गई है। इन्हें जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।