गोपालगंज के मीरगंज में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में लगी आग, हज़ारों की संपती जली
गोपालगंज – शार्ट सर्किट से लगी आग। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र मीरगंज में लगी आग, हज़ारों रुपये की मूल्य की संपती जली। दमकल और स्थानीय लोगों ने मिलकर बुझाई आग।
गोपालगंज के मीरगंज में शोर्ट सर्किट से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा संचालित कंप्यूटर केंद्र में जहा आग लग गयी. वही इस आगलागी से हजारो रूपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. दरअसल आग लगने की सुचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे आग यह विकराल नहीं हो सका.
मीरगंज में जहा यह घटना हुई है वहा पास में हथुआ एसडीएम का आवास और कई बैंक भी स्थित है. इसलिए थोड़ी भी चूक और लापरवाही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक मीरगंज के केनेरा बैंक की शाखा के समीप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यहाँ युवाओ को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग सेण्टर में अचानक आग लग गयी. आग देखते ही देखते अचानक बढ़ने लगा. केंद्र के सेण्टर मेनेजर विकास कुमार के मेनेजर आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी. उन्हें सुचना मिली की केंद्र में आग लग गयी है. जिसकी सुचना दमकल विभाग को भी दे दी गयी थी. सुचना मिलते ही स्थानीय लोग दमकल की मदद से आग पर जल्द ही काबू पाने में सफल हो गए. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस अगलगी में कंप्यूटर, कई यूपीएस सिस्टम, एसी और कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन और जरुरी कागजात जल गये है. जिसमे हजारो रूपये की सम्पति का नुक्सान हुआ है.