गोपालगंज पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन, एसपी सहित सैकड़ो पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
गोपालगंज में बिहार पुलिस सप्ताह के द्वारा जहा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वही इस शिविर में एक सौ से ज्यादा अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने जरुरतमंदो के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन गोपालगंज स्थित पुलिस लाइन परिसर में किया गया था। इस शिविर का उद्घाटन एसपी आनंद कुमार ने फीता काटकर किया।
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह दिवस बिहार पुलिस के द्वारा मनाया जाता है। जिसमे तरह तरह का सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को गोपालगंज पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वरीय चिकित्सक के द्वारा जिले के वैसे पुलिस कर्मी जिनका उम्र 40 से अधिक है। उनका ब्लड जांच किया जा रहा है ताकि जो भी बीमारी हो वह पकड़ में आ सके और जिले के सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा रक्तदान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान जिले का सबसे बड़ा रक्तदान है। एसपी आनंद कुमार ने कहा की इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरुरत के वक्त वैसे लोगो को ब्लड उपलब्ध कराना है। जब खून की कमी से लोगो की जान चली जाती है।
इस रक्तदान शिविर में एसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर ज्योति कुमारी, नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार सहित सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया।