गोपालगंज: राजद प्रदेश महासचिव ने सैकड़ों गरीबो को खाना खिला कर राजद सुप्रीमो का मनाया जन्मदिन
गोपालगंज: राजद सुप्रीमो लालू यादव के 73वें जन्मदिन को राजद ने आज गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर राजद द्वारा विभिन्न स्थानों पर हजारों गरीब और भूखे लोगों को खाना खिलाया गया। इस क्रम में आज राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने भी अपने आवास पर सैकड़ों गरीब और भूखे लोगों को खाना खिला कर राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर रेयाजुल हक राजू ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा और तानाशाहों के विरुद्ध मुखर संघर्ष की पहचान बताते हुए कहा कि पिछड़े दलित शोषित और बंचितो के हक की लड़ाई लड़ने वाले लालू जी पूरा जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ओर आज पूरा देश और गरीबों पर कोरोना नामक विपदा आई है, गरीब भूखे सोने को विवश हैं वही दूसरी ओर सरकारी तंत्र सरकार के एक वर्ष का जश्न मना चुनाव की तैयारियों में जुटा है। रेयाजुल हक राजू ने कहा कि गरीब मजदूरों के प्रति सरकार भले लापरवाह हो जाये, राजद इनके हक हकूक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेगा।
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बताया कि गरीब सम्मान दिवस के अवसर पर राजद के सभी प्रखंड अध्यक्षों द्वारा भी सभी प्रखंडों में भोज का आयोजन कर गरीबों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, युवा राजद के प्रदेश सचिव गुफरान रशीद मिंटू, राजद प्रवक्ता नसीम अनवर, राजा राम मांझी, युवा नेता संजीव सिंह, राहुल यादव, उपेंद्र यादव, राज यादव आदि मौजूद थे।