गोपालगंज में एक बार फ़िर नशाखुरानी गिरोह ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को बनाया अपना शिकार
गोपालगंज शहर में नशाखुरानी गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिसका शिकार आय दिन प्रदेश से कमा कर आ रहे आम जनता हो रहे है. बीते कुछ दिनों में ना जाने कितने लोग इस गिरोह का शिकार हो चुके है लेकिन अफ़सोस आज भी जिला प्रसासन सिर्फ मुख्दर्शक बनी हुई है. शहर के जितनी भी नशाखुरानी की घटना हुई में उनमे शामिल एक भी अपराधी अभी तक पुलिस के हत्ते नहीं लगा है. ये अपने में एक बहूत बड़ी सवाल है की आखिर क्यों ?
ताजा मामला आज सामने आया है की जिला के मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मुहमदपुर गाँव निवासी 50 वर्षीय ओसिहर सिंह रोजी रोटी के लिए बंगलौर में नौकरी करता है. वो अपने भतीजा के शादी समारोह में शिरकत होने के लिए आ रहे थे. आज सुबह करीब 3 बजे जब ओसिहर सिंह गोपालगंज बस स्टैंड पहुँचे उसी समय नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया और पास में रखा पैसा और समान सब कुछ ले लिए.
जब सुबह उन्जाला हुवा तब वहाँ से गुज़र रहे लोगो ने सड़क किनारे बेहोशी के हालत में ओसिहर सिंह को पड़ा हुआ पाया. ओसिहर सिंह के जेब से से एक डायरी मिला जिसमे उनका नाम और पता लिखा मिला इसी आधार पर लोगो ने इसकी सुचना इनके घर वालो को दिया और साथ ही साथ बेहोश पड़े ओसिहर सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है. परिजनों को जैसे ही सुचना मिली वो लोग भी आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुँचे.