गोपालगंज

गोपालगंज: स्कूल द्वारा बच्चों को खिलाया गया आयरन फोलिक एसिड की दवा, दर्जनों की तबियत बिगड़ी

गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत उत्कार्मिक मध्य विद्यालय बेलवनवा के बच्चों को आज आयरन फोलिक एसिड का दवा का खुराक स्कूल प्रशासन द्वारा खिलाया गया। इसके बाद से करीब डेढ़ दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों के बिगड़ते हालत को देख स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा उचित उपचार किया गया। हालांकि इस खुराक से किसी भी बच्चों का गंभीर रूप से तबीयत नहीं खराब हुआ था। सभी बच्चों को हल्के पेट में दर्द और चक्कर आने की समस्या थी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा सभी बच्चों का उपचार किया गया और सभी बच्चे कुछ ही समय में स्वस्थ हो गए। स्कूल के बच्चों के अस्पताल में आने के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। हालांकि तुरंत कुचायकोट थाने की पुलिस भी कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी विधि व्यवस्था को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों को समझा बूझकर माहौल को सामान्य कर दिया।

वहीं बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर बच्चों का स्थिति की जानकारी लिया। जब उनसे इस पूरे मामले में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह जो दवा बच्चों को खिलाया गया है यहं सरकार द्वारा दिया जाता है और इस दवा को खिलाने के बाद कुछ बच्चों में चक्कर आना, उल्टी आना या हल्का पेट में दर्द की समस्या होने की संभावना रहती है और वैसा ही हुआ।

जबकि दुरी तरफ विद्यालय में खिलाए जाने वाले मध्ययन भोजन पर भी बीमार बच्चों के परिजनों ने उठाया सवाल। परिजनों का आरोप है कि जो सरकारी विद्यालय में मध्यान भोजन खिलाया जा रहा है। उसका गुणवत्ता काफी खराब है। मध्यान भोजन बिल्कुल ही खराब है। बच्चों को खाने वाला भोजन थोड़ा भी ठीक नहीं है। जिसके कारण बच्चे विद्यालय में खाना नहीं खाते हैं घर जाकर खाना खाते हैं। और कुछ बच्चे जो की मजबूरी वश विद्यालय प्रशासन के कहने पर खाना खा भी लेते हैं तो उनकी तबीयत खराब हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!