गोपालगंज

गोपालगंज: वायरल फीवर व एलर्जी के मरीजों की बढी तादाद, ओपीडी में इलाज के लिए उमड़ी भीड़

गोपालगंज: बैकुंठपुर में बदलते मौसम में वायरल फीवर व एलर्जी के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। पिछले माह जिले में डेंगू के मामले अधिक आने पर अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया था। अब मौसमी बीमारियां तेजी से अपना पांव पसार रही है। दिन में तेज धूप होने से अभी भी शरीर से पसीना निकल रहा है। लेकिन शाम सात बजाते ही शरीर में ठंडक महसूस हो रही है। लोग बुखार, सर्दी, खांसी व सिर दर्द से पीड़ित हो रहे हैं।अस्पताल प्रशासन ने बुखार से पीड़ित प्रत्येक मरीजों का बेहतर जांच एवं इलाज का निर्देश दिया है। किसी भी असाध्य बीमारी की शिकायत मिलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर करने का निर्देश संबंधित डॉक्टरों को दिया गया है।

सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर तथा पूर्वी चंपारण जिलों की सीमा पर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में इन दिनों वायरल फीवर एवं मौसम जनित बिमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह के दौरान सरकारी अस्पताल में फीवर, शरीर दर्द, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी, खुजली, एलर्जी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित 415 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। बुधवार को अस्पताल के ओपीडी में बुखार से पीड़ित 23 मरीजों का इलाज किया गया। वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की ब्लड जांच कराई जा रही है। ओपीडी में इलाज कर रहे मेडिकल ऑफिसर डॉ कुमार निशांत एवं डॉ आफताब आलम ने बताया कि जिस घर में एक व्यक्ति फीवर से ग्रसित हो रहे हैं। उनमें अन्य सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं। तेज बुखार के साथ पूरे शरीर में दर्द की शिकायत, सर्दी, खांसी, जुकाम बीमारी के मुख्य लक्षण बताए जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी क्लीनिक में भी वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है।

अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ओपीडी या इमरजेंसी वार्ड में मौसम जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!