गोपालगंज में निगरानी की टीम ने की छापामारी, लिपिक को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज में निगरानी की टीम ने छापामारी कर भोरे रेफरल अस्पताल में कार्यरत वरीय लिपिक को 16 हजार रूपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस गिरफ़्तारी के बाद दिनभर भोरे रेफरल अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। निगरानी की टीम पटना से आई थी और इस मामले में निगरानी थाना कांड संख्या 10/19 दर्ज था। गिरफ्तार लिपिक का नाम नंदकिशोर राय है। वह भोरे रेफरल अस्पताल मे वरीय लिपिक के पद पर तैनात था।
निगरानी विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पटना के मुंशी पासवान ने निगरानी में मामले दर्ज कराया था। वरीय लिपिक ने एसीपी का अंतर राशी निकासी और विपत्र जमा करने के नाम पर 16 हजार रूपये का रिश्वत का मांग कर रहा था। इसी मामले का सत्यापन करने के बाद बुधवार को निगरानी की टीम पटना से आई और लिपिक को 16 हजार रूपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में गिरफ्तार लिपिक को निगरानी की टीम हथुआ लेकर आई और यहाँ उससे घंटो पूछताछ की गयी। पुछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चली गयी। जिसे बाद में मुजफ्फरपुर निगरानी नयायालय में सौपा जायेगा।