गोपालगंज पहुंचे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी, नीतीश कुमार को तीसरे नंबर का नेता बताया
नीतीश कुमार बिहार के एक नम्बर के नेता नहीं है। बल्कि वे तीसरे नंबर के नेता है। एक नम्बर पर राजद, दूसरे पर भाजपा और इसके बाद तीसरे नम्बर पर नीतीश कुमार की पार्टी का स्थान है। बावजूद इसके तीसरे नम्बर की पार्टी के नेता नीतीश कुमार को लोग राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देख रहे थे। ये बाते राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद शिवानन्द तिवारी ने गोपालगंज में कही। वे आज गोपालगंज के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
शिवानन्द तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को लोग उदारवादी धारा के लोग उन्हें देश का नेतृत्व करने वाले विकल्प के तौर पर देख रहे थे।
लेकिन उन्होंने ऐसा फैसला लिया जो एक गलत फैसला था। नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ने का फैसला बिलकुल गलत फैसला था। वही शिवानन्द तिवारी ने प्रशांत किशोर से सवाल पूछते हुआ कहा की प्रशांत किशोर बताये की आखिर लालू यादव के वे क्या लगते है। वे न तो नाते रिश्तेदार है और न ही सगे सम्बन्धी है, फिर आखिर किस नाते वे लालू जी से 5 बार मिले। भाजपा ने दो सीट देने वाले को 17 सीट दिया। बावजूद इसके नीतीश कुमार सुंनने के लिए जनसभा में कोई नहीं आ रहा है। शिवानन्द ने सूमो पर अपनी भडास निकालते हुए कहा की सुशील मोदी शिगूफा छोड़ते है। राज्य सभा में अरुण जेटली से मिलकर लालू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार की गिरवाने की पेशकश की थी। यहाँ हर कोई प्रेम व्यवहार से मिलता है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। बीजेपी को अब एहसास हो रहा है कि जिस तरह बीजेपी ने अपनी 5 सीटिंग सीट को नीतीश कुमार दे दिया है। वह भी उनका नुकसान हो रहा है।
.