गोपालगंज

गोपालगंज: बैकुंठपुर में गंडक के दियारा क्षेत्र का शीघ्र होगा कायाकल्प, डीएम ने दिया आश्वासन

गोपालगंज: बैकुंठपुर में गंडक नदी के दियारा क्षेत्र का अब तेजी से विकास होगा। यहां सड़क, पुल, ओपी थाना सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, बिजली, आवास सहित अन्य सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। यह बातें डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को बैकुंठपुर के उसरी बाजार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। दीप प्रज्वलित कर डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद एक-एककर सभी विभागों के पदाधिकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच साझा किया।

डीएम ने कहा कि पटना जाने वाली स्टेट हाईवे 90 अब फोरलेन के रूप में विकसित होगा। इस सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। फिलहाल दरियापुर रेल फैक्ट्री तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। तटबंधों की मजबूती को लेकर पक्कीकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इससे बाढ़ की समस्या का स्थाई तौर पर निदान होगा। साथ ही लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा।उन्होंने कहा कि बंगराघाट में इसी माह ओपी थाना खुलेगा। जिससे अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी। सत्तरघाट में आठ सौ मीटर लंबी गंडक नदी पर जलप्रवाह के लिए पुल का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। डुमरियाघाट पुराने पुल की मरम्मत पूरा कर लिया गया है। इससे आवागमन में लोगों को सुविधा हो रही है। अर्धनिर्मित नए पुल का निर्माण भी एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!