गोपालगंज के पंचदेवरी में छात्रवृति-पोशाक घोटाले में स्कूल के हेडमास्टर पर हुई प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबेयां के प्रभारी हेडमास्टर के ऊपर बीडीओ के आदेश के बाद बीइओ मुजफ्फर इमाम के द्वारा कटेया थाने में स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ वर्ष 2O16-17 मद में छात्रवृति और पोशाक के 2 लाख 64 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति और पोशाक की राशि का वितरण बच्चों के खाते के माध्यम से अभी तक नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि 11 अगस्त को स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के द्वारा पहले स्कूल परिसर में हंगामा किया गया था। स्कूली बच्चों का काफिला प्रखण्ड मुख्यालय पर पहुंच कर बीडीओ के समक्ष जमकर नारेबाजी की थी। जिसपर बीडीओ डा आनंद कुमार विभूति ने तत्काल बीइओ को जांच कर जबाब देने के लिए निर्देशित किया था।
बीइओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबेयां के हेडमास्टर के उपर छात्रवृति और पोशाक की राशि गबन करने, सरकारी काम में बांधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।