गोपालगंज के भोरे पुलिस को मिली सफलता, 262 बोतल शराब एवं कार जब्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के भोरे पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रही एक कार को शराब के साथ जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गाड़ी चला रहा युवक भागने में सफल रहा. पुलिस ने कार से 262 बोतल शराब बरामद किया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और एएसआई नवल सिंह रात के करीब दो बजे गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने लखरावं बाग के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. कुछ ही देर बाद पुलिस को घानाछापर गांव की आरे से एक कार आते दिखी. पुलिस को देखते ही कार चला रहा एक युवक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जबकि दूसरा भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. ओड़िशा नंबर की सेंट्रों कार की तलाशी ली गयी, तो कार से 262 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. पकड़े गये धंधेबाज की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के अजरुन यादव के रूप में की गयी है. वहीं फरार गाड़ी चालक की पहचान उसी गांव के कैलाश यादव के रूप में की गयी है. दोनों के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अजर्न यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है.