गोपालगंज: डीसीएम ट्रक से पुलिस ने 56 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिधरिया पुल के समीप एक डीसीएम ट्रक से 56 कार्टून विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक से अवैध शराब ले जाया जा रहा है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिधरिया पुल के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी।उसी दौरान एक डीसीएम ट्रक से 56 कार्टून कुल मात्रा 483.84 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बरामद शराब एवं डीसीएम ट्रक को जप्त करने के साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
वहीं गिरफ्तार तस्कर गया जिला अंतर्गत विष्णुपथ थाना क्षेत्र के मंगला गौरी निवासी धीरज कुमार बताया जाता है।