गोपालगंज के बैकुंठपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत
गोपालगंज में ट्रेन से कट कर 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की जहा दर्दनाक मौत हो गयी. वही मौत की सुचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्थानीय युवक मृतक का सेल्फी लेने लगे. घटना बैकुंठपुर के कतालपुर – अल्लेह्पुर स्टेशन के बीच बसहा गाँव के समीप की है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगो ने बताया की मृतक युवक पिछले एक माह से बैकुंठपुर के राजापट्टी बाजार में विक्षिप्त की तरफ इधर उधर घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता था. शायद वह आज बुधवार को तडके रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान छपरा थावे पैसेंजर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है.
मृतक का सिर उसके धड से अलग हो गया है. उसका शव ऐसे ही ट्रैक पर घंटो पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सुचना थावे जीआरपी को दे दी है. अभी तक कोई भी जीआरपी का जवान या पदाधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा है.