गोपालगंज में करमैनी मोड़ के समीप अंडर पास बनाने के मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के करमैनी गांव के समीप रेलवे क्रासिंग के पास बन रहे ओवरब्रिज में अंडर पास बनाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी भी होती रही। ग्रामीणों के धरना पर बैठ जाने से एनएच भीषण जाम में फंस गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।
एनएच 28 पर करमैनी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। यह ओवरब्रिज करमैनी गांव से एनएच 28 पर मिलने वाली सड़क से आगे तक बननी है । ग्रामीणों का कहना था कि ओवरब्रिज के बनने के बाद आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों की कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय जाने मे परेशानी बढ़ जाएगी। इसी बीच शुक्रवार को ग्रामीण ओवरब्रिज में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर एनएच जाम कर धरना पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि अंडरपास का निर्माण होने से ग्रामीणों को सहूलियत होगी। उन्होंने यह एलान किया कि अगर यहां अंडरपास का निर्माण नहीं किया गया वे ओवरब्रिज नहीं बनने देंगे। हालांकि बाद में एनएच जाम करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ चौधरी राम तथा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के समझाने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।