गोपालगंज

गोपालगंज: विजयीपुर बीआरसी में बाल विवाह रोकथाम हेतु विजयीपुर बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

गोपालगंज: विजयीपुर बीआरसी के वायट भवन में बाल विवाह रोकथाम के लिए वीडियो राजीव कुमार ने मुखिया, सरपंच, बीडीसी सदस्य, पंचायत सचिवों की एक बैठक सोमवार को किया।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को सरकार का यह संदेश पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का काफी अभाव है। अनुसूचित जाति के लोग न जनसंख्या नियंत्रण कर पाते और न बाल विवाह पर ध्यान देते। आए दिन किशोर – किशोरियों की शादी कर देते हैं। इससे दंपतियों का बड़ा भारी नुकसान है। शारीरिक रूप से अक्षम होने के नाते कम उम्र में शादी के कारण माताएं गर्भवती हो जाती है जिससे मृत्यु दर पर भी अंकुश नहीं लगता तथा बच्चे स्वस्थ नहीं होते। इतना ही नहीं इससे अति कुपोषित बच्चे पैदा होते हैं। कुपोषण के शिकार बच्चों की मृत्यु हो जाती है तथा स्वास्थ्य संबंधी अनेकानेक बीमारियों से ग्रसित होते रहते हैं ।इसके लिए आप सब लोग आम जनता को बाल विवाह से होने वाली हानि- लाभ को बताकर इसे रोकने में सहयोग करें ।साथ ही यह कानूनी अपराध है। अगर कोई नहीं मानता है तो इसकी सूचना पहले मुखिया, सरपंच, प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें। अन्यथा नहीं मानने वाले के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी कराई जाएगी।

बैठक में बीडीओ राजीव कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष भूटूर राय, सरपंच संघ के अध्यक्ष रामजी राय , नरसिंह सिंह, जितेंद्र सिंह, सरपंच सर्वजीत उर्फ मुन्ना यादव, संतोष द्विवेदी ,पंचायत सेवक कांति देवी सहित काफी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!