गोपालगंज: व्रती महिलाओं ने अस्तलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, कोशी पूजा की तैयारी जुटी व्रती महिलाएं
गोपालगंज: सोमवार को चैती छठ पर्व को लेकर कटेया प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय रहा। व्रती महिलाएं अस्तलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही कोशी पूजा की तैयारी में लग गई।
चैत महीने का छठ पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी से शुरू होकर चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को समाप्त होता है। चतुर्थी तिथि को नहाए खाए से शुरू होकर पंचमी को खरना, छठी को अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा सप्तमी तिथि को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रती महिलाएं अपने व्रत को समाप्त करती हैं। जिसको लेकर श्रद्धालु सोमवार की सुबह से घाटों की साफ-सफाई व रंग रोगन के कार्य में लगे रहे तो बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रही। पूजा सामग्रियों की दर्जनों दुकानें सजी रही। व्रती व उनके परिजनों ने दउरा, सुपली, ढाका, नारियल, फल सहित अन्य पूजा सामग्रियों की खरीदारी की।जिसके बाद व्रती महिलाएं सोमवार की शाम छठ घाट पहुंची और मां छठ की पूजा के बाद अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही कोशी पूजा की तैयारी में लग गई।