गोपालगंज

गोपालगंज: 44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप, बिहार दोनों वर्गों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

गोपालगंज: पंचदेवरी के मचवा खेल मैदान में थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज और शाइनिंग सोल्स ‌(ट्रस्ट) की मेजबानी में चल रही 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रोबॉल चैंपियनशिप 2023 में मेजबान बिहार टीम दोनों वर्गों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

महिला वर्ग के पूल बी में खेल रही बिहार टीम ने लीग मुकाबले में पांच मैचों में चार मैचों में जीत हासिल की। बिहार को तमिलनाडु ने पराजित किया जबकि मेजबान बिहार ने त्रिपुरा, राजस्थान, असम और पंजाब की टीम को मात दी।

पुरुष वर्ग के पूल बी में बिहार टीम ग्रुप टॉप रह कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। महिला वर्ग में बिहार के अलावा क्वार्टरफाइनल में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, मध्यप्रदेश, यूपी, कर्नाटक में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में बिहार का मुकाबला कर्नाटक, मध्यप्रदेश का मुकाबला उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु का केरल से जबकि दिल्ली का आंध्रप्रदेश से होगा। इस चैंपियनशिप के तीसरे दिन भी कई गणमान्य अतिथि पधारे।

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर विधानसभा के पूर्व विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और मैच का आनंद लिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां अनेकता में एकता दिख रही है। उन्होंने कहा कि खेल लोगों का जोड़ने का काम करता है। लोग एक-दूसरे की संस्कृति से परिचय होते हैं। उन्होंने आयोजन सचिव राहुल सिन्हा समेत इस आयोजन से जुड़े तमाम लोगों को बेहतर आयोजन के लिए तारीफ की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। थ्रोबॉल गेम को भी आगे बढ़ाने का आश्वासन किया। थ्रोबॉल असोसिएशन के चैयरमैन कमल गोस्वामी ने कुशीनगर विधानसभा के पूर्व विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी को बुके और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के पदाधिकारी ,मुख्य रेफरी आशीष सक्सेना,मैच रेफरी गगनदीप कौशल,अभिषेक बनर्जी,शिखा दत्ता,गुलबग शेख अरबिंद बाबू समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!