गोपालगंज: रामनवमी-रमजान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सौहार्द कायम रखने की किया अपील
गोपालगंज: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में नवमी के दिन भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। वहीं भव्य शोभा यात्रा को लेकर पुलिस की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मी के अलावे पुरुष पुलिस कर्मी और अधिकारी शामिल रहे। जो नगर थाना से निकल कर मौनिया चौक, अंबेडकर चौक घोष मोड़ समेत विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन:नगर थाना में समाप्त हुआ।
वहीं मीरगंज थाना परिसर में एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक किया गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रामनवमी का त्योहार है। इसमें कई जगहों से शोभायात्रा निकाली जाती है। वहीं रमजान का महीना चल रहा है। सभी त्यौहार को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर हथुआ और गोपलगंज एसडीएम एसडीपीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, माननीय जनप्रतिनिधि व व्यवसाइयों के साथ बैठक की गई। सभी लोगो के सुझाव को सुना गया व कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ताकि आपसी सौहार्द के साथ सभी लोग त्यौहार मनाएं।