गोपालगंज: चेकपोस्ट से अवैध वसूली कर वाहनों को बिना जांच कराये इंट्री दिलानेवाले गैंग का पर्दाफाश
गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से अवैध वसूली कर मालवाहक वाहनों को बिना जांच कराये जबरदस्ती इंट्री दिलानेवाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो इंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक लाख दो हजार रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार माफियाओं की पहचान कुचायकोट थाने के बलथरी गांव निवासी प्रवीण शाही तथा अखिलेश शाही के रूप में की गयी है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल जब्त किया है, जिसके आधार पर गैंग से जुड़े अन्य लोगों पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से वसूली कर जबरदस्ती मालवाहक वाहनों को बिना जांच के पास करा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गयी तो मोबाइल फोन और नकद रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने ये भी कहा कि चेकपोस्ट से वाहनों को बिना जांच कराये इंट्री दिलाने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। ग्रुप में गिरफ्तार दोनों के अलावा कई लोगों के नंबर जोड़े गए हैं, जिनके जरिये वसूली कर उन लोगों तक पहुंचायी जा रही थी। व्हाट्सएप ग्रुप में कई सफेदपोश के नाम भी सामने आये हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।