गोपालगंज: गोपालपुर पुलिस ने 33 कार्टून टेट्रा पैक शराब के साथ पिकअप किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के गोपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के डेरवा पुल के पास एक पिकअप से 33 कार्टून टेट्रा पैक शराब जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पिकअप सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया और पिकअप को भी जप्त कर लिया। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गोपालपुर थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने बताया की पुलिस की एक टीम डेरवा पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक पिकअप को रोककर जब तलाशी ली तो छुपाकर रखा 33 कार्टून टेट्रा पैक शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पिकअप सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार तस्कर में जिला वैशाली बड़वल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी मनीष कुमार व सुधीर कुमार सिंह बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।