गोपालगंज

गोपालगंज: बहेरवां में शांतिपूर्ण तरीके से दो दिवसीय महावीर मेला संपन्न, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवां बाजार में सोमवार की देर शाम दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला शांति पुर्ण संपन्न हो गया। इसमें बहेरवां बाजार दक्षिण मुहल्ला के एक व उत्तर मुहल्ला के एक अखाड़ा शामिल हुआ था। इस दौरान जय हनुमान व जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। मेले में भगवान महावीर, भगवान राम, कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस दौरान मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी थीं जहां लोगों ने खरीदारी की। मेले में युवाओं ने परंपरागत हथियारों से करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी। अखाडे़ में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे व ध्वज जुलूस का शोभा बढ़ा रहे थे। यह परंपरा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 2001 से चली आ रही है। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मेले को लेकर बाजार में दिन भर जाम की स्थिति भी बनी रही। बड़े वाहनों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । हालांकि पुलिस प्रशासन विभाग की मुस्तादी से परेशानी थोड़ी कम हुई।

मौके पर आतीश द्विवेदी, राहुल तिवारी, लोहा शर्मा, प्रदीप गुप्ता, नीतीश व्याहुत, कमलाकर मिश्र, रिषु तिवारी, प्रेम बैठा, रतन राजक, रंजीत मददेरिया, नीतीन नवीन त्रिपाठी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मेला में पंचदेवर बीडीओ राहुल रंजन, सीओ आदित्य शंकर, कटेया थानाअध्यक्ष छोटन कुमार, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी संजय दास आदि दलबल के साथ गश्त करते नजर आए। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण पुलिस की तैयारी तैनाती व्यापक पैमाने पर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!