गोपालगंज से अपहृत किशोरी को पुलिस ने रोहतास से किया बरामद, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट से बीते 1 अप्रैल को खुटवानिया गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने रोहतास से बरामद कर लिया है। वही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद किशोरी को पुलिस ने 164 का बयान कराने के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर उसे माँ बाप को सौप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना के खुटवनिया गांव से कौशल चौबे की 15 वर्षीय पुत्री और कक्षा नौ की छात्रा का अपहरण उस समय कर लिया गया जब वह स्कूल से लौट रही थी। हालाकिं परिजन इसे फिरौती के लिए अपहरण का रूप देने के लिए तुले हुए थे। लेकिन पुलिस अनुसधांन में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रेकिंग के जरिये लोकेट करके रोहतास के सासाराम शहर से बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया। जबकि किशोरी का 164 का बायान कराकर उसे कोर्ट के आदेश पर परिवार वालो को सौप दिया।