गोपालगंज में पशुओं से अपने खेत की सुरक्षा के दौडाए हुए करंट के चपेट में आने से चौकीदार की मौत
गोपालगंज में पशुओं से अपने मक्के के खेत की सुरक्षा के लिए तार से घेर रखा एक चौकीदार की मौत उसमे दौडाए हुए करंट के चपेट में आने से हो गई। मौत की घटना के बाद चारो तरफ कोहराम मच गया। घटना गुरुवार की शाम बैकुंठपुर थाना के सिरसा गांव की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना के सिरसा गांव निवासी दशरथ उर्फ़ नागा सिंह गांव एक बहार खेत में मक्के की फसल लगा रखे थे। उस मक्के के खेत को जानवरों से बचाने के लिए उनके द्वारा तार का घेरा लगाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सेवा निवृत चौकीदार रात में उस तार में बिजली का करंट तार जोड़ कर प्रवाहित कर देता था। बुधवार की रात में वह विद्युत प्रवाहित तार को उसी तरह जुड़ा छोड़कर सुबह बिजली कटने के बाद चला गया। पुनः शाम को वह खेत में खाद डालने के लिए खेत में गया। तभी वह अपने दौड़ाए करंट के चपेट में आ गया। जिससे उसकी झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। बिलम्ब होने के बाद जब परिजन उसका तलाश करते खेत में पहुंचे तब उसका शव वहां पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई। मौके पर थाना पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।