गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में बीडीओ व बीईओ के नेतृत्व में शिक्षकों ने निकाला जागरूकता रैली

गोपालगंज में चुनाव को लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल बन गया है। जिला के कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में भी चुनाव को लेकर हर दिन मतदाता जागरूकता के नये नये आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय की सड़कों पर छोड़ो घर के सारे काम, पहले चलों करें मतदान के नारों से पूरा मुख्यालय गूंज उठा। प्रखंड के सभी विद्यालयों के हेडमास्टरों की टोली को लेकर बीडीओ दीपचंद्र जोशी व बीईओ हरेन्द्र दूबे बाजार में निकल पड़े। दोनों अधिकारी स्वयं मोटरसाईकिल रैली का नेतृत्व कर रहे थे। इनके पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में हेडमास्टरों की टोली के द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे दिये जा रहे थे। मतदाता जागरूकता के नारों से पूरा प्रखंड मुख्यालय दोपहर तक गूंजता रहा। मोटरसाईकिल रैली बीआरसी भवन से निकलकर ब्लॉक चौराहा, थाना मोड़, रेलवे ढाला, भठवां मोड़ करमैनी मोड़ होते हुए मोटरसाईकिल रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी।

कुचायकोट बीडीओ ने प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को संबोधित करते हुए  कहा कि मतदाता जागरूकता का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाना है। अगर लोकसभा चुनाव में आप लोगों के विद्यालय वाले मतदान केन्द्र पर मतदान प्रतिशत अधिक रहता है तो यह माना जायेगा कि मतदाता जागरूकता के लिए आप सबों के द्वारा किया गया प्रयास सफल है।

मोटरसाईकिल रैली में मुख्य रूप से बीआरपी अशरफ अंसारी, शक्तिनाथ तिवारी, पंकज शुक्ला, विजय शंकर प्रधान, भुनेश्वर शुक्ल,रविंदर पांडेय, रंजीत शाही, संदीप राय सुजीत दुबे , तारकेश्वर प्रसाद, प्रदीप मिश्र सहित 300 से अधिक हेडमास्टर व शिक्षक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!