गोपालगंज सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में दिशा की हुई बैठक
गोपालगंज समाहरणालय में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई है। यह बैठक गोपालगंज सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में की गई है। इस बैठक में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर यादव, बरौली विधायक रामसेवक सिंह, गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी अभिषेक कुमार, एडीएम सुनील कुमार सहित जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
सांसद ने बताया कि जिले के सभी कार्यों की जानकारी ली गई है और खास तौर पर एनएचआई से एनएस पर लग रहे अवैध रूप से ट्रक को हटाने की बात कही गई है और एनएच पर जो लाइटें काफी दिनों से लगकर बंद पड़ी है उसे भी जल्द ठीक कराकर उसे बिजली सप्लाई देने की बात कही गई है। वहीं उन्होंने कहा की थावे ओवरब्रिज पर भी वर्षो से बंद पड़े लाइट को चालू कराने की भी बात बताया है। सांसद आलोक कुमार सुमन ने कहा कि गोपालगंज में लगभग 15 लाख की लागत से पोस्टमार्टम हाउस बनाया जा रहा है जो कि काफी दिनों से पेंडिंग पड़ा था और लोगों की परेशानि हो रही थी।
इस दौरान बैठक में शामिल डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई है और जिन विभाग में कार्य अधूरे हैं उनको जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कुछ लोगों में के कार्यों में अनियमितता और कमी देखी गई है जिसके लेकर उनके ऊपर कार्रवाई भी किया जाएगा। ऐसे में गोपालगंज में गंडक, शुगर मिल, सड़क, बिजली, किसानों की समस्या सहित अन्य सभी विभागों की समीक्षा की गई है इस दौरान जिले के सभी अधिकारी मौजूद दिखे हैं।