गोपालगंज के बरौला में “बज़्म – ए – हबीब” ने आयोजित किया ईद मिलन समारोह कार्यक्रम
गोपालगंज ज़िला के बरौली प्रखंड की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था “बज़्म- ए-हबीब” ने पाक और खुशी का पर्व ईदु-उल-फ़ित्र पर अपने कार्यालय “हबीब मंज़िल” पर आयोजित किया ईद मिलन समारोह। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने शिरकत किया। इस समारोह में गंगा- जमुनी तहज़ीब दिखाई दी। “बज़्म-ए-हबीब” की सदर शाफिया हसन और सेक्रेटरी व मशहूर शायर ऐनुल बरौलवी ने कहा कि ईद भाईचारा , आपसी सद्भाव , शांति , प्रेम और खुशी का पर्व है। संस्था ऐसे आयोजनों के माध्यम से गंगा-जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देती है और दोनों धर्मावलंबियों के बीच आपसी सद्भाव क़ायम करती है। जिससे आपसी कटुता ख़त्म होती है और आपस में प्रेम का संचार होता है। इस खुशी के पर्व पर सभी एक -दूसरे के गले मिलते हैं , एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं और एक – दूसरे को खुशबू – इत्र लगाते हैं और खुशहाली की दुआ देते हैं।
इस अवसर पर भारी संख्या में ईद मिलने आने वालों को तरह तरह की मीठी सेवइयाँ और खजूर परोसे गए। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के स्थानीय पत्रकारों को पत्रकारिता के माध्यम से साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए प्रशंसनीय कार्य हेतु संस्था की सदर मोहतरमा शाफिया हसन और सेक्रेटरी ऐनुल बरौलवी द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और “बज़्म-ए-हबीब सम्मान-2019” से अलंकृत किया गया।
इसी अवसर पर निर्धन वासुदेव यादव की पुत्री की शादी पर संस्था की ओर से सहायतार्थ उनकी विधवा सुनरमति देवी कोे दो जोड़े सूट , हैण्ड बैग एवं प्रसाधन की सामग्रियों के साथ नकद चार हज़ार रुपये भी दिए गए।
समारोह की अध्यक्षता शाफिया हसन ने किया और संचालन ई० शाहिद हसन ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ई० नोमान अहमद अंसारी ने किया और सभी आगंतुकों एवं सम्मानित पत्रकारों को ईद की मुबारकबाद पेश किया।