गोपालगंज जिला के कुचायकोट में रोड पर कचरा, नालियों से सड़क पर बहा गंदा पानी
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखण्ड के जलालपुर गांव में रोड पे नाली का गंदा पानी बहाने और कूड़ा गंदा डाल कर अतिक्रमण करने से स्थनीय ग्रामीण काफ़ी परेशान है। इस स्थिति में लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। इन नालियों से निकलने वाले दुर्गंधयुक्त पानी से होकर बच्चे गुजरते हैं। लोगों में प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ माह पहले कुचायकोट अंचल पदाधिकारी चौधरी राम को आवेदन देकर इस समस्या का हल निकालने को कहा था। आज डेढ़ माह के बाद अंचल अधिकारी ने स्थल निरिक्षण किया। इसको लेकर ग्रामीणों में धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन के द्वारा जल्दी इसका हल नही निकाला जाता है तो सभी ग्राम वासी आन्दोलन करेंगे और इसकी जिममेदारी खुद प्रशासन ही होगी। इधर अतिक्रमण के दोषियों हरिशंकर साह पुत्र नथुनी साह, चंद्रिका राम पुत्र जँगली राम, सुदामा राम पुत्र भेली राम, हरिहर बांसफोड़, मैनेजर साह, राजकुमार साह आदि को अंचल अधिकारी के द्वारा साफ तौर पे कहा गया है कि सभी लोग यथाशिघ्र अतिक्रमण हटा लें, रोड को साफ सुथरा रखे अन्यथा कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।