गोपालगंज में सुजुकी मोटर्स ने रोजगार मेले का किया आयोजन, सैकड़ो युवाओ को मिला रोजगार
गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ पर स्थित सर्वोदय आईटीआई में सुजुकी मोटर्स, गुजरात ने रोजगार मेले का आयोजन किया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में युवा अलग-अलग जिलो एवं अन्य राज्यों से भाग लेने आये। सभी छात्रो का रोजगार पाने को लेकर उत्साहित थे।
रोजगार मेले में आये युवको का सबसे पहले कंपनी के लोगो ने लिखित परीक्षा लिया। परीक्षा में 105 उतीर्ण उम्मीदवारों को चयनित कर उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के लिया बुलाया है। कंपनी उन्हें 8 घंटे के ड्यूटी के बदले 20,100 रुपये प्रति माह वेतन देगी। सभी छात्रों को कंपनी की तरफ से सभी सुविधायें जूता, कैंटीन व बोनस सहित अन्य सभी सुविधायें दी जायेंगी।
रोजगार मेले पर संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने बताया की इस वर्ष संस्थान द्वारा पांचवी बार सुजुकी मोटर के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। प्रत्येक वर्ष सुजुकी मोटर द्वारा सर्वोदय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। जिससे गोपालगंज के युवाओ आसानी से रोजगार मिल सके। इससे पूर्व भी टाटा मोटर्स और जय भारत मारुती ने भी रोजगार मेला लगाया था। चयनित सभी उम्मीदवारों को कंपनी अपने बस के माध्यम से उन्हें कंपनी लेकर जाएगी।
इस मौके पर संस्थान के शिक्षक राजेश प्रसाद, दिनेश गोस्वामी, प्लेसमेंट हेड दिवाकर कुमार कुशवाहा, सिक्कू गुप्ता व अन्य शिक्षक सहित कंपनी के पदाधिकारी शामिल थे।