गोपालगंज: निगरानी समिति अध्यक्ष ने सेविका पर फर्जी साइन कर बैंक से लाखो रुपए निकाले का लगाया आरोप
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखण्ड के गिदहां पंचायत स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र के निगरानी समिति की अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर राशि उठाने का अध्यक्ष ने सेविका पर आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने डीएम से लिखित आवेदन देकर जांच कर करवाई की मांग की गई है। जिसके बाद डीएम द्वारा जांच कर कार्यवाई का आदेश दिया गया है।
बताया जाता है कि फुलवरिया प्रखण्ड के गिदहां पंचायत स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 के निगरानी समिति अध्यक्ष मिन्ता देवी ने आंगनबाड़ी सेविका उमा देबी पर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि विगत कई वर्षों से प्रत्येक माह लगातार फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी की गई है।
वही सीडीपीओ पुष्पराज हिमांशु ने बताया कि मामले उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने जांच का जिम्मा महिला पर्यवेक्षिका तबस्सुम नाहिद को सौंपा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी।
इस संदर्भ में सेविका उमा देवी ने बताया कि मैंने कोई फर्जी हस्ताक्षर नही किया है मुझे फसाने की कोशिश की जा रही है। जांच में पूरा सहयोग करेंगे। अगर जाँच में मैं दोषी पाई जाऊंगी तो मुझे सजा मिले नही तो मुझ पर झूठा आरोप लगाने के खिलाफ अध्यक्ष पर कार्यवाई किया जाए।