गोपालगंज: कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों को ताख पर रख कर देर शाम तक खुल रही है दुकानें
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। नियमों को ताख पर रख कर दुकानदार देर शाम तक दुकानें चला रहे है। जबकि कोविड गाइडलाइन के अनुसार शाम सात बजे के बाद दुकानों को बंद कर देना है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का फैसाला यहां कागजों में दम तोड़ रहा है। वहीं पंचदेवरी, जमुनहां, बहेरवां, नटवां, कटेया, सिधवनियां, सोहनरिया, पकहां आदि बाजरों में देर रात तक दुकानें चल रही है। प्रशासन की गस्ती शाम के बाद नहीं होने से दुकानदार धड़ल्ले से देर रात तक दुकान चला रहे हैं।
बता दें कि थाना क्षेत्र में पंचदेवरी प्रखंड में दो सप्ताह में नौ कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें सात लोग क्वारंटाइन का समय पूरा कर चुके हैं। वहीं मिश्रौली गांव निवासी एक युवक व कोईसा गांव की एक महिला संक्रमित है। युवक दिल्ली से चार रो ज पहले आया है। वहीं महिला गांव में हीं रहती है। महिला के संक्रमण के बाद लोगों में भय का माहौल है। पीएचसी प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि लागातर जांच की जा रही है। वहीं टीका भी लगाया जा रहा है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।