गोपालगंज: पैसा गबन करने के आरोप में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के गिरफ़्तारी के बाद रिहाई के लिए हुआ प्रदर्शन
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट के पास एनएच-27 पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष व मुखिया पति कि गिरफ्तारी के खिलाफ एनएच-27 जाम किया गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर वाहन को रोक कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। जिससे आवागमन पुरी तरह बाधित हो गई।
बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के पास जमीन देने के नाम पर 85 लाख रुपये का ठगी करने के आरोप में पुलिस ने बल्थरी गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष व मुखिया पति राकेश शाही को नगर थाना और कुचायकोट पुलिस ने बलथरी गांव से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के विरोध में आज राकेश शाही के समर्थक व स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए। इस दौरान कुचायकोट के बल्थरी चेक पोस्ट के समीप आगजनी कर एनएच-27 को जाम कर दिया। जाम की वजह से एनएच-27 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान जाम में लोग फंसे रहे। आक्रोशित लोगो ने सदर एसडीपीओ पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा किये गए कार्य अनुचित है और उन्हें फंसाया गया है। साथ ही लोगो ने गिरफ्तार राकेश शाही की रिहाई व एसडीपीओ पर कार्यवाई की मांग की है।
वहीं प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हिरासत में लिए गए राकेश शाही को रिहा कर दिया।