गोपालगंज: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार के दिन आगामी विधान चुनाव के मद्देनजर जदयू के बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को पार्टी की विचारधारा से क्षेत्र की जनता को अवगत कराने को कहा गया। साथ ही कड़ी मेहनत व परिश्रम से सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने को कहा गया।
वहीं बैठक के दौरान क्षेत्रीय संगठन प्रभारी राम गुलाम राम ने बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बदौलत हीं जीत मिलती है एवं कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ की हड्डी होते हैं। वहीं जदयू के संगठन प्रभारी मोहन राजभर ने कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का अभियान शुरू करें। पार्टी की नीतियों को जनता के बीच में पहुंचायें एवं योजनाओं का लाभ सत प्रतिशत दिलाने का प्रयत्न करें।
प्रशिक्षण शिविर के मौके पर नंद जी राम, प्रदीप धनराज, सुनील मद्धेशिया,अनवर अली, नंदलाल मौर्य,मनोज तिवारी, रितेश राय, नियमत हुसैन, सुनील गुप्ता, सत्येंद्र राय,बिंदा सिंह कुशवाहा, सुप्रीम पटेल, नेमतुल्ला खान, सुशील कुमार व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।