गोपालगंज में नशाखुरानी गिरोह का आतंक, 55 वर्षीय अधेड़ को नशा खिलाकर लूटा
गोपालगंज में एकबार फिर नशाखुरानी गिरोह का आतंक बढ़ने लगा है. यहाँ पर्व त्यौहार के मौके पर घर लौटने वालो को नशाखुरानी गिरोह के बदमाश अपना शिकार बनाने लगे है. ताजा मामला सीवान थावे रेलखंड पर थावे स्टेशन का है. जहा से थावे जीआरपी में एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को बेहोशी की हालत में खड़ी ट्रेन से बरामद किया. नशे की हालत में पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पीड़ित व्यक्ति का नाम सुन्दर लाल है. वह उचकागांव थानाक्षेत्र के लुहसी गाँव का रहने वाला है.
बताया जाता है कि सुन्दर लाल बाहर में रहकर मजदूरी करता है. वह होली से पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसे ट्रेन में नशा खिलाकर उसके पास रखे हजारों रूपये नगदी , मोबाइल फोन और सभी कीमती सामान नशाखुरानी गिरोह ने लूट लिया. बेहोशी की हालत में सुन्दर लाल को सीवान से थावे आने वाली सवारी गाड़ी से बरामद किया गया.
थावे जीआरपी के सिपाही रामसुरेश राय ने बताया की उन्हें सीवान थावे सवारी गाड़ी के गार्ड ने सुचना दी की एक अधेड़ व्यक्ति नशे की हालत में ट्रेन में पड़ा हुआ है. जिसे जीआरपी ने बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के बाद जब अधेड़ व्यक्ति को होश आया तब उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने सिर्फ अपना नाम बताया है.
बहरहाल पीड़ित व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही इस घटना के बाद जीआरपी ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.