गोपालगंज पुलिस ने हत्या के तीन सप्ताह बाद हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का किया दावा
गोपालगंज में 40 वर्षीय टैम्पू चालक की धारदार हथियार से गला रेतकर जहा हत्या कर दी गई थी। वही हत्या के बाद शव को अपराधी चवर में फेंककर फरार हो गए थे। घटना थावे के कबिलासपुर गाँव की बीते 28 जनवरी की थी। मृतक का नाम थावे के कविलासपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हरेन्द्र महतो था। इस घटना के तीन सप्ताह के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है।
सदर एसडीपीओ के मुताबिक हत्याकांड की वजह पैसे का लेनदेन था। पैसे लेनदेन को लेकर ही टेम्पू चालक हरेन्द्र महतो की चाकू से घोपकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेककर हत्यारे फरार हो गए थे। नरेश पासवान ने बताया की थावे के कबिलासपुर में हत्या कर जो शव फेका गया था। इस हत्याकांड को सुलझाने के लिये नगर थाना और थावे थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जाँच टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस हत्याकांड में शामिल 3 हत्यारों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से खून से सने कपडे, हत्या में शामिल चाकू और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। सदर एसडीपीओ के मुताबिक हरेन्द्र महतो ने उधार के तौर पर ज्यादा पैसे ले रखे थे। इसी पैसे के लेनदेन को लेकर उनलोगों का आपस में विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान टेम्पू चालक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद शव को गेहू के खेत में चंवर में फेक दिया गया था। इस मामले में हरबासा गांव के राहुल कुमार, प्रिंस कुमार और अभिषेक कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इस जाँच टीम में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद सहित कई जवान शामिल थे।