गोपालगंज

गोपालगंज में परिवारिक कलह से तंग आकर युवक बिजली टावर पर जा चढ़ा, बुरी तरह झुलसा युवक

गोपालगंज में परिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने जहां 1 लाख 32 हजार वोल्ट के बिजली टावर पर चढ़कर जहा खुदकुशी करने की कोशिश किया। वही खुदकुशी की कोशिश के बाद घर में कोहराम मच गया है। युवक की हालत गंभीर है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ से डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक जैसे ही 1 लाख 32 हजार बोल्ट के बिजली टॉवर पर चढ़ा वैसे ही उसके शरीर मे आग लग गयी। और वह धुंधुकर जलने लगा और टॉवर पर से नीचे गिर गया। पीड़ित युवक का नाम विजय कुमार है। वह सिधवलिया के बखरौर निवासी बीरेंद्र यादव का पुत्र है। पीड़ित युवक को बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।  बात में इलाज के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित के पिता बीरेंद्र यादव के मुताबिक युवक साईकल बनवाने के लिए बाजार के लिए निकला था। लेकिन वह बिजली के टावर पर चढ़ गया। जिससे वह जिंदा झुलस गया। परिजनो ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी की बात स्वीकार की है।

बहरहाल युवक का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!