गोपालगंज

गोपालगंज: बिजली के तार से निकली चिंगारी, 10 कट्ठा खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख

गोपालगंज के कटेया प्रखंड के बनरहा गांव में एक किसान के 10 कट्ठा खेत में लगा गेहूं का फसल बिजली के तार से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने भोरे कटेया मुख्य पथ को जामकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

बताया जा रहा है कि बनरहा गांव निवासी गोरख मांझी के लगभग 10 कट्ठा खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार थी। इसी बीच गुरुवार की दोपहर तेज पछुआ हवा बहने के कारण 11 हजार बिजली के तार में घर्षण से चिंगारी निकली जिससे उनके गेहू की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते पूरे खेत का फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने भोरे कटेया मुख्य पथ को जामकर बिजली विभाग के खिलाफ पोल नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।  ग्रामीणों का कहना था कि हर साल फसल में आग लगता है। यहां एक बिजली का पोल लग जाता तो ऐसी घटना नहीं होती।

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकार राकेश कुमार चौबे एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को शांत कराकर जाम को हटवाया एवं आपदा प्रबंधन से नियमानुसार मुआवजा दिलाने की बात कही। साथ कनीय विद्युत अभियंता से बात कर बिजली का पोल लगाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!